हस्ता ला विस्ता : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने कक्षा 12 के छात्रों को दी भावभीनी विदाई,पढ़े

EDUCATION JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 2 फरवरी (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां ने एक भव्य समारोह ‘हस्ता ला विस्ता’ के साथ कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को भावपूर्ण विदाई दी। इस कार्यक्रम में शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर एक्सपेंशन,एफीलिएशन प्लानिंग एंड इंप्लीमेंटेशन), राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजेस), प्रिंसिपल मिस शालू सहगल एवं वाइस प्रिंसिपल, नवीन धवन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में कई शानदार कार्यक्रम तथा मॉडलिंग राउंड हुए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्पेशल टाइटल्स की घोषणा थी।
निधि और अनुराधा ने इस कार्यक्रम को जज किया। योग्य विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं।
भावेश को मिस्टर इनोसेंट तथा युक्ति को मिस इनोसेंट के खिताब से सम्मानित किया गया।

अन्य उल्लेखनीय विजेताओं में शामिल हैं:
अक्षदीप: हैंडसम हंक
मिष्टी: प्लीजिंग पर्सनैलिटी
ऋषभ: बेस्ट अपीरियंस
सपना: बेस्ट अपीरियंस
सुखराज: बेस्ट कॉस्ट्यूम
सरगुन: बेस्ट कॉस्टयूम
कशिश: बेस्ट हेयरस्टाइल

अन्य पुरस्कारों में परफेक्ट अटेंडेंस के लिए अक्षदीप और हर्षवीर, वेल डिसिप्लिनड : कनिका व हर्षिका, वेल ग्रूमड : ऋषभ व सुखराज, बेस्ट ओरेटर, शुभि सिंह, नियति तथा हरप्रीत पाल को कंप्यूटर मास्टर के रूप में सम्मानित किया गया। स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए। प्रधानाचार्या मिस शालू सहगल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों को उत्साह एवं दृढ़ संकल्प के साथ स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया।

 

उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी लगन और उपलब्धियों के लिए बधाई भी दी। स्कूल की हेड गर्ल ने ग्रैजुएटिंग क्लास की ओर से अपना आभार व्यक्त किया, जिससे यह कार्यक्रम पुरानी यादों और उत्सव का एक आदर्श मिश्रण बन गया।
विदाई समारोह डीजे सेशन और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था के साथ भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिससे यह दिन सभी उपस्थित लोगों के लिए यादगार बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *