जालंधर 14 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर देहात के थाना फ़िल्लौर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान फ्लोर निवासी संदीप सिंह उर्फ दीपा, दीपक उर्फ दीपू और शुभम सुमन उर्फ साबी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से लूटे हुए ₹3000 दो तेजधार हथियार तीन चोरी सुधा मोटरसाइकिल और पांच लूट के मोबाइल बरामद कर लिए है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से लूटपाट और अन्य धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।
डीएसपी फ्लोर सरवन सिंह बल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना फ्लोर की पुलिस को निवासी रूप लाल ने शिकायत दी थी कि बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसे 17500 लूट कर फरार हो गए।
जिसकी जांच के लिए थाना फ्लोर के प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वारा लूट का मामला दर्ज कर जांच की गई तो पता लगा की तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि शुभम उर्फ सभी ने पिछले समय अपने साथियों के साथ मिलकर अकलपुर रोड से एक कपड़ा के कारोबारी को हथियारों से मारपीट कर जख्मी कर उसे 10 हजार रुपए लूट लिए थे। जिस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह उस मामले में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस तीन और रुपया को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
