जालंधर : चाय बनाते समय भड़की आग में झुलसा 18 वर्षीय युवक की मौत,पढ़े

जालंधर 7 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर के आदमपुर में पढ़ते गांव डमुंडा में एक 18 साल के युवक की आग में झुलसने से उसकी मौत हो गई। मृतक युवक गांव के खेत में बने मोटर वाले कमरे में रहता था। मौके पर पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए सिर्फ एक रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस को दिए अपने बयान में बिहार के सहरसा के रहने वाले जमेली राम ने बताया कि वह और उसका परिवार करीब 15 वर्षों से पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। अब करीब दो वर्षों से वह अपने परिवार के साथ आदमपुर के रहने वाले पाल सिंह पुत्र प्यारा सिंह के खेत में मोटर पर बने कमरे के साथ लगती झोपड़ी में परिवार सहित रह रहे हैं।

 

जमेली राम ने कहा कि उसकी 4 बेटियां और 2 बेटे है। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। सबसे बड़ा बेटा कृष्णा, जो लगभग 18 साल का था और मानसिक बीमारी के कारण कोई काम नहीं करता था। जब जमेली राम अपनी पत्नी बचनी देवी के साथ काम के सिलसिले में गांव में था। इस बीच उन्हें साले विजय कुमार का फोन आया कि आपके बेटे की झोपड़ी में आग लगने से मौत हो गई है।

जमेली राम तुरंत अपनी पत्नी बचनी देवी को लेकर घर आया तो देखा कि झोपड़ी जल चुकी थी और बेटा आग में जलने से मौके पर ही मर चुका था। झोपड़ी में एक चूल्हा था, जिस पर मेरी 6 और 8 साल की छोटी बेटियां चाय बना रही थीं। अचानक तेज हवा के कारण चाय बनाते समय चूल्हे में आग लग गई। लड़कियां तुरंत झोपड़ी से बाहर आ गईं और अपनी जान बचाई। मगर 18 वर्षीय बेटा कृष्णा झोपड़ी में बिस्तर पर सो रहा था। झोपड़ी में पड़ी आठ हजार नकदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *