जालन्धर 22 नवम्बर (ब्यूरो) : सोमवार को रस्ता मोहल्ला में चल रहे एक धार्मिक शोक सभा के दौरान एक युवक द्वारा शराब के नशे में हुलड़बाजी कई गई। जिस दौरान वहां पड़ी धार्मिक फ़ोटो को भी नीचे फैंक दिया।

जानकारी देते हुए ओम प्रकाश निवासी रस्ता मोहल्ला ने बताया कि 11 नवम्बर को उनकी माता का देहांत हो गया था। जिसके बाद सोमवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए कीर्तन करवाया गया था। जिस दौरान मोहल्ले के ही राघव उर्फ रघु ने आकर गाली गलौच करना शुरु कर दिया। जिसके बाद हमे जान से मारने की धमकियां भी देने लगा।

बताया जा रहा है कि यह राघव ढींगरा उर्फ रघु नार्थ हल्के के विधायक बावा हेनरी व पार्षद रीता शर्मा का खासमखास है। पुलिस ने राघव ढींगरा उर्फ रघु पर थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने परिवार के बयानों पर f.i.r. नंबर 136 में धारा 295a के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रघु की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है रघु जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा मोहल्ला निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार यह पहला मौका नहीं है। जब रघु लड़ाई झगड़े के मामलों में इस तरह आया है।
