जालंधर 22 अगस्त (ब्यूरो) : बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर आज जालंधर के एमबीडी मॉल स्थित पीवीआर में जालंधर की सिख जत्थेबंदियों की ओर से इस फिल्म का विरोध किया गया। इस फिल्म में कंगना रनौत की ओर से इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है। जिसमें सिख समुदाय के बारे में गलत टिप्पणियां की गई है। जिसको लेकर आज सिख जत्थेबंदियों की और इस फिल्म का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म को हम पूरे देश में भी लगने नही देंगे। और साथ ही इस मामले को लेकर जालंधर में कंगना रनौत के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जायेगा।
https://www.facebook.com/share/v/XA7x6ryhnV6m8D5p/?mibextid=oFDknk
जानकारी देते हुए सिख तालमेल कमेटी के पदाधिकारी हरपाल सिंह चड्ढा ने बताया कि इस फिल्म में सिखों पर हुए अत्याचारो को दर्शाया गया है। यह जो फिल्म है वह सिख विरोधी है। इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली कंगना रानाउत पहले भी कई बार सिख समुदाय के खिलाफ बयान बाजी कर चुकी है। यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस मामले को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म को पूरे पंजाब भर में कहीं भी लगने नहीं दी जाएगी और ना ही इसे रिलीज करने दिया जाएगा।
वही इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे एसीपी स्पेशल ब्रांच बरजिंदर सिंह ने कहा कि इस फिल्म को प्रशासन की ओर से पहले ही लगे नहीं दिया जा रहा। पीवीआर मॉल के पदाधिकारी से बात कर यह पहले ही निश्चित कर दिया था कि इस फिल्म को यहां नहीं लगे दिया जाएगा।
इस मौके पर तजिंदर सिंह परदेसी,हरप्रीत सिंह नीटू,अमनदीप सिंह बग्गा,हरपाल सिंह पाली,गुरिंदर सिंह,जी एस बग्गा,सनी ओबराय,गुरदीप लक्की,सन्नी ओब्राय,भूपिंदर सिंह,अमनदीप सिंह खालसा व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।