जालंधर : स्कूली छात्रा द्वारा सुसाइड मामले में टीचर्स पर FIR दर्ज

जालंधर 31 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर के पीएपी कैंप्स में स्थित Police Dav पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कोट बहादुर खा की रहने वाली 12वी की छात्रा द्वारा बीते दिनों टीचर्स से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो टीचर्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/share/v/YUxSzAEt4WMsHRDD/?mibextid=oFDknk

वहीं आज छात्रा के पारिवारिक सदस्यो ने टीचर्स की गिरफ्तारी को लेकर आज थाना डिवीजन नंबर 4 के बाहर धरना प्रदर्शन किया। जहां परिवार वालों ने कहा कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नही किया गया है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग रखी है कि जल्द से जल्द इन टीचर्स उर्वशी व नीतू गुप्ता को गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस की आश्वासन के बाद वहां से धरना उठाया गया।

छात्रा ने टीचरों से परेशान होकर की थी आत्महत्या

पुलिस डी ए वी स्कूल की छात्रा ने3 दिन पहले पंखे से लटक कर आत्महत्या की थी। जिससे पहले उसने अपनी सहेली से चैटिंग के दौरान बातचीत की थी और उसमें लिखा हुआ था की टीचर्स उसे बहुत ज्यादा तंग परेशान कर रहे हैं। जिसकी वजह से आज वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने लगी है।

वहीं छात्र की मां ने बताया की बेटी काफी दिनों से परेशान चल रही थी। जिस दिन उसने आत्महत्या की उसे दिन भी रात को उसकी टीचर का फोन आया था। बेटी का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। टीचर्स के फोन के बाद वह और ज्यादा परेशान हो गई इसके बाद उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

 

हमारी पुलिस से यही मांग है कि जिनकी वजह से हमारी बेटी ने अपनी जान गवाही है उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *