जालंधर 6 सितंबर (ब्यूरो) : महानगर में लूट व चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं वीरवार को जालंधर के लड़ोवाली रोड पर घर जा रही छात्रा से मोटरसाइकिल सवार लुटेरे मोबाइल छीन कर फरार हो गए। यह सारी घटना वहां पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
https://www.facebook.com/share/r/uiShHyyaSQrhb9VL/?mibextid=oFDknk
पीड़ित छात्रा ने बताया कि कॉलेज की छात्रा है। आज छुट्टी होने के बाद वह अपने घर को जा रही थी। कि तभी मोटरसाईकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद उक्त छात्रा ने इसको लेकर शोर भी मचाया लेकिन वह दोनों लुटेरे फरार हो गए।
वहीं इस मामले में जब थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नही आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो वह बनती करवाई करेंगे।