जालंधर 29 अगस्त (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के लम्मा पिंड में स्थित शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां वीरवार के तड़कसार चोर द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया हैं। चोर ने मंदिर में दाखिल हो मंदिर के 4 से 5 दान पात्र को तोड़ हजारों रुपए की नकदी चुरा ली। चोर ने जहां गल्लो से भगतो द्वारा चढ़ाया हुआ चडावा चुराया है
https://www.facebook.com/share/v/7VWemjZf4MnLLDAH/?mibextid=oFDknk
साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का डी वी आर भी अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस चोरी की वारदात की सूचना मंदिर कमेटी द्वारा पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि आज सुबह जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के अंदर दान पत्र टूटे हुए थे। इसके बाद जब अंदर देखा तो भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा भी गया था जो कि करीब 20 से 25000 रुपए था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि एक ही कर आया था।
जो इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा का डी वी आर भी अपने साथ ले गया। मंदिर के प्रबंधक कमेटी के सदस्य ने बताया कि पहले भी तीन बार मंदिर में चोरी हो चुकी है। तीसरी बार जब चोर चोरी करने आए थे तो मौके पर ही उनको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।