जालंधर 28 मई (ब्यूरो) : जय माता चिंतपूर्णी नौजवान सभा चौहान डैम लंगर कमेटी (रजि:) के सदस्यों की आज अमरीक नगर स्थित दुर्गा मंदिर में विशेष बैठक हुई। जिसमें हर साल की तरह इस साल कमेटी अपना 13वाँ वार्षिक लंगर चौहाल डैम में लगाएगी। मीटिंग में इस लंगर की तारीख 19,20 व 21 अगस्त को लगाया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 3 दिन लगातार लंगर चलता रहेगा।
जिसमें अलग-अलग किस्मों के पकवान के साथ-साथ ठंडे मीठे जल की भी सेवा की जाएगी।
मीटिंग में उपस्थित सुदेश कुमार,साबी बावा,राजू कश्यप,बलविंदर सिंह,ललित निपु,काकू,गौरव कश्यप,हरपाल मिंटू,साहिल भल्ला,किट्टू,तमिन्द्र बिट्टू,मंजीत सिंह,बंटी ठकराल, गुरचरण सिंह, विशाल शर्मा, अमरजीत सिंह,सोनू यादव, दीपू बावा,राजीव कुमार,निक्का कश्यप, राजा भल्ला, विक्की, हनी शर्मा, रिंकू ,हैप्पी सिंह, हीरा लाल,मनु रंधावा ,करण व मंगू राजपूत उपस्थित रहे।