जनता ने खुद ही लगा ली अदालत और खुद ही दी सजा

0

9 अक्टूबर : जालंधर के गुज्जा पीर रोड पर आज मोबाइल चुराते युवको को लोगो ने पकड़ लिया।

https://fb.watch/g370qe4XZ4/

जिसके बाद उन दोनों युवकों की लोगो ने खुद छित्तर परेड की। लोगों ने उन दोनों युवकों को बुरी तरह से पीटा। जैसे मानो कि कानून को वहां मौजूद लोग ठेंगा दिखा रहे हो। पुलिस को बुलाने की किसी ने हिम्मत नहीं की और खुद ही जनता की अदालत लगाकर लोग बैठ गए। जिसमें खुद ही सजा सुनाई और खुद ही उन दोनों युवको को सजा दे डाली। लोग उन दोनों युवकों को इस तरह पीट रहे थे कि वहां मौजूद युवक उछल-उछल कर युवकों पर लात घूंसों की बरसात कर रहे थे। वहां जितने भी लोग मौजूद थे किसी ने भी पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया। एक राहगीर वहां से गुजर रहा था तो उसने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी।और उन युवको की जान बचाई ।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
सबसे बड़ी बात यह है कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग किसी चोर को पकड़ लेते हैं और उससे मारपीट करनी शुरू कर देते हैं लेकिन बाद में जब मौके पर पुलिस पहुंचती है तो कोई भी व्यक्ति आगे आने से कतराते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here