घर के बाहर बैठ कर मोबाइल चलाने वाली महिलाएं रहे सावधान

0

जालन्धर 27 अक्टूबर (जी ब्यूरो) : जालन्धर में आए दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। कहीं लड़ाई झगड़े कहीं गोलियां चलनी तो कहीं स्नैचिंग आम बात हो गई है।


महिलाओं को अब अपने घर के बाहर बैठना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि राह चलते युवक का कोई भरोसा नहीं और ना पता होता है कि वह लूटेरा है या एक सामान्य युवक।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें बस्ती शेख के सूर्य मोहल्ला में अपने घर के दरवाजे पर महिला बैठकर मोबाइल चला रही थी कि पीछे से एक युवक आया जो कि पैदल था और उसका अन्य साथी साइड पर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा हुआ था।

जैसे ही महिला के पास उक्त युवक आया और मोबाइल छीन कर फरार हो गया। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी।महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक दोनों युवक फरार हो गए थे।
वही मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट गगनदीप सिंह ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज हमने अपने पास रख ली है। आरोपियों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here