जालन्धर 28 अक्टूबर (दीपू बावा) : जालन्धर के सूर्या एन्क्लेव रोड पर स्थित पीली मिट्टी नाम के खाली प्लाट में पिछले करीब एक हफ्ते से कबाड़ में आग लगी हुई है। जिसे बुझाने के लिए इस एक हफ्ते में तीसरी बार फायर ब्रिगेड आई है। लेकिन आग का धुआं अभी भी सुलग रहा है।

आस पास के इलाके निवासियों का कहना है कि लोग यहां कूड़े व तारो में आग लगा जाते है। इस बार आग लगने के बाद बुझने का नाम नही ले रही। उसमे से जहरीला धुंआ सुलग रहा है।

जिसके बाद शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी अमरीक नगर के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग बुझाने की एक हफ्ते में तीन बार कोशिश कर चुके हैं लेकिन अभी भी वहां धुआं निकलता जा रहा है जो कि काफी जहरीला है।

इलाके के पार्षद पलनी स्वामी दी मौके पर मौजूद रहे।इस मौके पर सोसायटी के सदस्य साबी बावा,राजू कश्यप,गुरचरण सिंह,सुनील दत्त,गौरव शर्मा,ललित शर्मा,हरप्रीत,हैप्पी,रमन,राजकुमार,भोला,गौतम,मंगू, संजीव,बिंदर व अन्य मौजूद थे।
