जालंधर 7 फरवरी (ब्यूरो) : महानगर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब एक ऐसा चोर गिरोह सक्रिय हुआ है। जो घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के एक नहीं बल्कि चारों टायर ही उतार कर ले जाता है। और गाड़ी को ईंटों के सहारे वहीं सड़क पर छोड़ देते हैं।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के ग्रीन एवेन्यू से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को ईंटों के सहारे खड़ी कर उसके टायर उतारकर चोर फरार हो गए। जानकारी देते हुए कर के मालिक अजय कुमार ने बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। कल रात वह अपने काम से रात को करीब 1:00 बजे घर लौटा। इसके बाद उसने अपनी कर को घर के बाहर ही पार्क कर दिया। जब वह सुबह काम पर जाने के लिए बाहर निकाला तो गाड़ी को देख उसके होश उड़ गए। क्योंकि गाड़ी तो अपनी जगह पर ही खड़ी हुई थी लेकिन उसके चारों टायर गायब थे। और गाड़ी ईंटों के सहारे खड़ी हुई थी। अजय कुमार नेट तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ग्रीन एवेन्यू में एक घर के बाहर खड़ी हुई कार के चारों टायर चोरी हो गए हैं। मौके पर पहुंचे अजय कुमार के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरो को भी कंगाल जा रहा है।
