मॉडल टाऊन सड़क हादसे की CCTV आई सामने,जिसमें पर सांसद के बेटे की हुई मौत,देखें किस तरह से हुआ यह भयानक हादसा
जालंधर 14 सितंबर (ब्यूरो) : शनिवार की रात को मॉडल टाऊन में हुए भीषण हाथी के दौरान पूर्व सांसद महेंद्र सिंह शेती के बेटे की जहां मौत हो गई थी। वही एक अन्य कर चालक के दो सदस्य भी घायल हुए हैं।
इस हादसे की सीसीटीवी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक तेरी रफ्तार कर अन्य कर में टकराई और उसके साथ ही दो अन्य कर भी क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचे एडीसीपी नरेश कुमार डोगरा ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है जिसमें पूर्व सांसद महेंद्र सिंह कप के बेटे की डेथ हो गई है। जिसका सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कहीं दूसरी और तीन गाड़ियों को थाना दूसरे नंबर चाहिए में कब्जे में ले लिया है। और एक अन्य कर जो मौके पर मौजूद नहीं थी उसे भी काबू कर लिया है। वही डीसीबी डोगरा ने कहा कि इस हादसे में जो भी कार्रवाई बनती होगी वह की जाएगी।


