प्रशासन की लापरवाही या धुंध का असर, नहर में गिरी कार से मचा हड़कंप
जालंधर 18 जनवरी (ब्यूरो) : धुंध के कारण कम विजिबिलिटी एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। शनिवार रात डीएवी फ्लाईओवर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कार में सवार दोनों युवक सुरक्षित रहे, जिन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके बाद लोगों की मदद से कार को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। घटनास्थल पर मौजूद परविंदर सिंह ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण स्विफ्ट कार सीधे नहर में चली गई। उन्होंने कहा कि कार में दो युवक सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालना आसान नहीं था, लेकिन आसपास मौजूद लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर न तो सड़क किनारे कोई रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं और न ही नहर के पास कोई चेतावनी संकेत मौजूद हैं। कम विजिबिलिटी के दौरान यह जगह बेहद खतरनाक साबित होती है और पहले भी कई बार वाहन नहर में गिर चुके हैं।
परविंदर सिंह ने बताया कि बीते एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब इसी स्थान पर इस तरह का हादसा हुआ है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क पर रिफ्लेक्टर, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपाय किए जाएं तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस स्थान पर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करे, ताकि भविष्य में धुंध के मौसम के दौरान इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और लोगों की जान जोखिम में न पड़े।


