जालन्धर : GST मोबाइल विंग ने बिना बिल के 27 नग पकड़े,पढ़े कहाँ

जालन्धर 8 सितंबर (ब्यूरो) : टैक्स की चोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा करने के लिए जीएसटी के मोबाइल विंग सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर हमेशा अपनी पैनी नज़र बनाए रखते हैं ताकि पंजाब के राजस्व को गलत हाथों में जाने से बचाया जा सके। जिसके लिए वह अपने सूत्रों को भी हमेशा सतर्क रखते हैं। गत दिवस प्रातः काल जालंधर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल विंग जालंधर के ETO सुखजीत सिंह ने चेकिंग की। जिस दौरान उन्होंने दिल्ली होशियारपुर रेल गाड़ी से 5 बूट के सोल के नग पड़े पकड़े और रात के समय इसी दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस से ETO D S चीमा ने 22 नग मिक्स गुड के पकड़े।

AETC कमलप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार एवं वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहें है और टैक्स चोरी को पूरी तरह से नकेल डालने के लिए विभाग सरकार के दिशा निर्देशों पर पुरी तन्मयता से कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कर कमिश्नर पंजाब अर्शदीप सिंह थिंड, एडिशनल कमिश्नर 1 जीवनजोत कौर, डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन तेजवीर सिंह सिद्धू और जॉइंट डिरेक्टर जालंधर दलजीत कौर के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल विंग जालंधर टैक्स चोरों पर पुरी सख्ती बरत रहा है।

AETC ने कहा कि सुबह ETO सुखजीत सिंह औचक चेकिंग पर स्टेशन गए। जिन्होंने बिना बिल के पांच नग पड़े और जुर्माना लगाया। जबकि दोबारा सूचना प्राप्त हुई की ज्यादातर नग गाड़ी में ही है और देर रात जब गाड़ी दोबारा जालंधर स्टेशन पर रुकी तो ETO डी ऐस चीमा ने CPS से संपर्क साधा और उनकी मदद से वापसी आ रही गाड़ी से माल उतरवाया। जोकि मिक्स गुड के 22 नग है और पहले के पांच नग मिलकर गिनती 27 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर डी एस चीमा के साथ इंस्पेक्टर भूपेंद्र भट्टी और राजेश कुमार भी मौजूद थे।

AETC कमलप्रीत सिंह ने जहां एक और ETO डी एस चीमा की तारीफ की, वही इस ऑपरेशन को टैक्स चोरों के लिए एक सबक बताया। ताकि टैक्स चोर किसी तरीके से विभाग की आंखों में धूल नहीं झोंक सकते। विभाग टैक्स चोरी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बक्शेगा और आने वाले समय में रेल मार्ग और सड़क मार्ग दोनों पर ओर सख्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *