जालन्धर 19 फरवरी (ब्यूरो) : महानगर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब तो थाने के नजदीक भी चोरी करने से चोरों को कोई डर नही है। सोमवार की तड़कसार थाना डिवीजन नंबर 3 से करीब 2 से 300 मीटर की दूरी पर मिलाप रोड पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे लाखों की चोरी कर गए है।
जानकारी के अनुसार मिलाप रोड पर स्थित ऊषा पैलेस नाम की दुकान पर सोमवार की सुबह को सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आए चोर करीब 3 से सवा तीन लाख की चोरी कर गए। यह सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान के मालिक अभिनव गुप्ता ने बताया कि आज सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर नीचे था लेकिन उसपर ताले नहीं लगे हुए थे।
जब शटर को उठा अंदर देखा तो मेन दरवाजा खुला हुआ था। जब अंदर दुकान के गल्ले में देखा तो उसमे पड़ा हुआ सारा कैश गायब था। दुकान मालिक ने इसकी सूचना थाना तीन की पुलिस को दे दी है। पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
