जालंधर 29 मई (ब्यूरो) : बुधवार को जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार व कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने आज उनके घर पर पहुंचे भंडो को कांग्रेस पार्टी का सिरोपा डालकर कहा की इनको आज पार्टी में ज्वाइन करवा लिया है। यह सब असली भंड है में आशा करता हूं के पंजाब को नकली भांडो से बचाया जाए।
