जालन्धर 2 फरवरी (ब्यूरो) : चोरों ने भी अगर सोच लिया हो तो कितनी भी मेहनत करनी पड़े लेकिन अपना काम करके ही जाते है। ऐसा ही एक मामला जालंधर देहात के गखला गांव से सामने आया है। जहां वीरवार की रात को चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया है। जहां चोरों ने दुकान में दाखिल होने के लिए पहले दीवार को तोड़ते रहे जब दीवार तोड़ते हुए वह थक गए।
तब उन्होंने दुकान की छत पर जाकर छत को फाड़ दुकान में दाखिल हुए। यह मामला जालन्धर देहात के थाना लांबड़ा के अधीन आते गाखला फार्म के पास स्थित एक बाईक मैकेनिक की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए हजारों का समान लेकर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक राधे चंदन लाली ने बताया कि रोज की तरह वह वीरवार को अपनी दुकान बंद करके गए थे। जब आज सुबह आकर देखा तो दुकान की एक तरफ की दीवार में गड्ढा किया हुआ था। लेकिन वह पूरा नहीं टूट पाया था।
जिसके बाद जब दुकान को खोल अंदर जाकर देखा तो दुकान की छत टूटी हुई थी। और अंदर से सामान गायब था। जिसकी कीमत करीब 10 से 15 हजार रुपए थी।
इस संबंध में दुकानदार ने थाना लांबड़ा की पुलिस को सूचना दे दी गई है।