जालन्धर 2 फरवरी (ब्यूरो) : वीरवार को जहां जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को जालंधर कैंट से कांग्रेसी विधायक परगट सिंह,शाहकोट के विधायक लाडी शेरोवालिया के साथ अन्य कांग्रेसी व गांव वासियों ने अकाली दल के नेता एच एस वालिया के खिलाफ नाजायज माइनिंग को लेकर एक शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जालंधर कैंट के गावों में अकाली नेता एच एस वालिया वहां पर नाजायज माइनिंग कर खेतो की मिट्टी को 20 से 25 फीट तक निकली जा चुकी है।जिस कारण वहां के लोगो पर वहां से बहती काली बईं का पानी खेतो में जाने का खतरा मंडरा रहा है। जिसपर कानूनी कारवाई की जानी चाहिए।
वहीं आज इस मामले को लेकर अकाली नेता एच एस वालिया ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जो भी मेरे ऊपर आरोप लगाए गए है। वह सारे गलत है। जबकि भारत सरकार की और से करतारपुर से नकोदर रोड को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का कार्य हमे मिला है। जिसका एक साल का करीब 3.50 करोड़ रुपए का टैक्स भी भरा जा रहा है। जोकि इस प्रोजेक्ट में मिट्टी डालने को लेकर जो खुदाई की जा रही है। वो बिल्कुल लीगल तरीके से की जा रही है। जो भी यह NHAI के अधीन आते इस काम में कुल 46 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होना है।
उसको बनाने के लिए यह मिट्टी की खुदाई की जा रही है। जो भी कल विधायको द्वारा फोटोज दिखाई गई है यह हमारी जमीन ही नही है। वही वालिया ने कहा कि जो 20 से 25 फीट कह रहे है वह 15 फीट भी हुई तो मैं जालंधर छोड़ दूंगा। अकाली नेता ने कांग्रेसी विधायको को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो लोग मुझपार माइनिंग करने का आरोप लगा रहे है। वह अपनी सरकार के रहते अपने ही इलाको में कई जगहों पर माइनिंग कर चुके है। आज तक उनपर कोई भी करवाई नही की गई है। कांग्रेस के राज में जमशेर में करीब 35 से 40 फीट तक इन्होंने माइनिंग की है।
वहीं इसके साथ ही गांव चौलांग के साथ साथ कई गावों में इनके द्वारा माइनिंग की गई ही।
वहीं दूसरी और शाहकोट के विधायक लाडी शेरोवालिया को लेकर वालिया ने कहा कि वह अपने इलाके में अभी भी पूरे जोर से माइनिंग करवा रहे है। जब उनको कोई रोकने या उनके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करते है। तो उनके ऊपर हमले होते है।बीते करीब चार दिन पहले शाहकोट के गांव वासियों ने इस माइनिंग के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके ऊपर गोलियां चलाई गई इसके साथ ही तेजधार हथियारों से भी हमला किया गया।लेकिन इसके बावजूद भी आजतक कोई करवाई नही की गई है।
एच एस वालिया ने कहा कि आने वाले 15 दिनों में विधायक परगट सिंह मेरे साथ कहीं भी किसी भी समय खुली डिबेट कर लें। अगर वह सही है तो खुल कर जनता के और मेरे सामने आए।