होशियरपुर 21 जनवरी (ब्यूरो) : श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा और गरीब नवाज़ के उर्स के उपलक्ष्य में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में एक शाम भगवान श्री राम और ख्वाजा गरीब नवाज के नाम प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान का गुणगान करते हुए मंगलकारी श्री राम कीर्तन, महफिल और ख्वाजा गरीब नवाज़ की रोशनाई की दुआ और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस दौरान सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के फाउंडर प्रेजिडेंट सूफी राज जैन ने आए हुए भक्तों और देशवासियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और गरीब ख्वाजा के उर्स की बधाई दी और कहा कि राम राज्य आ रहा है ।
उन्होंने सभी भक्तों को बताया कि भगवान राम ने मर्यादा और कर्तव्य का हमेशा पालन किया। इसी तरह हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों को समझकर सत्या और सेवा में योगदान दे। ख्वाजा गरीब ने भी हमेशा धर्मनिर्पेक्षता, संवेदना, और मदद करने का संदेश दिया। जिससे लोगों में एक दूसरे के प्रति समर्पण और समझ बढ़ती है।
भगवान राम और ख्वाजा गरीब के उपदेशों में एक और महत्व पूर्ण तत्व है – समर्पण। भगवान राम ने अपने जीवन में राज्य त्यागकर वनवास में जाना और ख्वाजा गरीब नवाज ने अपने जीवन में फक्र और तपस्या का मार्ग चुना। यह हमेशा संदेश देता है कि खुद को भौतिकवादी वास्तुओं से दूर रखते हुए समर्पण करके एक सच्चा और पवित्र जीवन जीना किसी के लिए भी संभव है।
इस समर्पण में, दोनों ने अपने व्यक्तित्व सुख और दुख को पार करके, सामाजिक समृद्धि और एकांत में आनंद की खोज की। उनकी शिक्षाएं हमें जीवन भर संदेश देती है। इसके साथ ही हम प्रेम, संवेदना, और एकता का भाव रख कर हम समाज में सुधार ला सकते हैं।