पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल में “वार्षिक दिवस” “वसुधैव कुटुंबकम:एक विश्व एक परिवार” का आयोजन, पढ़े

जालंधर 5 मार्च (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में प्राइमरी विंग में “वार्षिक दिवस” “वसुधैव कुटुंबकम:एक विश्व एक परिवार” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इंद्रबीर सिंह आईपीएस, डीआईजी/ एडमिन पीएपी ने शिरकत की। इस के अतिरिक्त अरविंद घई सेक्रेटरी , डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली, प्रेसीडेंट आर्य समाज, स्वीन पुरी स्कूल मैनेजर , एस के अरोड़ा और अन्य स्कूलों के प्रिंसीपल्स व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सविता शर्मा सुपरवाइजर प्री प्राइमरी विंग, कोऑर्डिनेटर प्राइमरी विंग गार्गी शर्मा, कविता, अमिता राठौड़, रश्मि भल्ला भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘ माँ सरस्वती शारदे वर दे’ सरस्वती वंदना हुई।

प्रिंसिपल डाॅ. रश्मि विज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया व अपनी वेलकम रिपोर्ट में प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज जी ने पद्म श्री अवार्डी डॉक्टर पूनम सूरी, प्रेसीडेंट डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली, डॉक्टर निशा पेशिन, डायरेक्टर, पी एस -द्वितीय, डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली, गौरव यादव, आईपीएस/ डीजी पंजाब और अनिल राव आईपीएस/एडीजीपी (सेवानिवृत्त) हरियाणा पुलिस, वाइस प्रेसीडेंट डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली, एम एफ फारुखी ,आईपीएस‌, एडीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस के सहयोग के लिए कृतज्ञता प्रकट की। प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।

वार्षिक दिवस का मुख्य आकर्षण संगीतमय नृत्य नाटिका “वसुधैव कुटुंबकम : एक विश्व एक परिवार” था जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जानवर हो चाहे इंसान, सभी मिलजुल कर प्रेम से रहें तो सब एक विश्व एक परिवार है।

प्रेम, करुणा और कृतज्ञता से विश्व को एक परिवार बना सकते हैं। इस प्ले में छोटे-छोटे बच्चों की माडलिंग, सर्कस, योगा, स्केटिंग, जिपलाइन, मैजिक शो, बाजीगर शो, रिबन डांस, हुला हूप डांस, एनिमल डांस आदि के माध्यम से प्रेम, करुणा और कृतज्ञता का संदेश दिया गया।

मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गयी।

इस अवसर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए गए।

प्रिंसीपल डॉ. रश्मि विज से प्रेरित होकर “वसुधैव कुटुंबकम” थीम को अमित सोहल, अनुपमा गोयल, अमन निज्जर, नीरज सैनी, नंद लाल, स्वीटी सिढाना और लक्ष्मी द्वारा मंच पर साकार रूप में प्रस्तुत किया।
मंच संचालन दूसरी कक्षा के बच्चों शायरा, काव्यांश, आरुष, जपलीन व शिवांशी द्वारा किया गया।

अंत में बच्चों के मनमोहक भंगड़े ने सभी का मन मोह लिया।
वोट आफ थैंक्स श्रीमती स्वीन पुरी स्कूल मैनेजर के द्वारा दिया गया।
राष्ट्रीय गीत के साथ प्रोग्राम की समाप्ति हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *