जालन्धर 29 नवम्बर (ब्युरो) : जालन्धर के गुरुनानकपुरा में बीती रात जालंधर के सतनाम नगर में हुए सोनू रूढ़का कला के कत्ल मामले में सीसीटीवी फुटेज आई सामने आई।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://facebook.com/196851589512367
जिसमें वारदात का पूरा घटनाक्रम नजर आ रहा है कि किस तरह से दोनों पक्षों में गली में खड़ी गाड़ी को लेकर विवाद हुआ और गुरमीत सिंह औलख ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से एका एक गोलियां चलाईं ओर पहली गोली सोनू को लगी और दूसरी गोली बल्लू औलख की माँ को गोली लगी । गोली लगने के बावजूद सोनू रुडकां कलां लड़ाई को छुड़ाता रहा।लेकिन बाद में सड़क पर गिर गया ओर उसकी हस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई ।
