मै देर करता नहीं, देर हो जाती है, पानी में इस तरह से अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, देखें वीडियो
न्यूज नेटवर्क 3 सितंबर (ब्यूरो) : मै देर करता नहीं देर हो जाती है।यह गाना इस सिचुएशन पर शायद पूरा शी उतरता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें देख जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में अपनी बारात लेकर जा रहा है।
यह वीडियो होशियारपुर के किसी गांव की बताई जा रही है। पता चला है कि दूल्हा अपनी बारात लेकर कार में जा रहा था कि उसकी कार खराब हो गई। इसके बाद वह गांव के बीचो-बीच खड़े बरसाती पानी में ट्रेक्टर ट्राली के बीच अपनी बारात को लेकर गया।


