Laughter Chef Season 2 Winner के घर फायरिंग करने वाले आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़,पढ़े

CRIME Featured Haryana NATIONAL ZEE PUNJAB TV

Laughter Chef Season 2 Winner के घर फायरिंग करने वाले आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़,पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 22 अगस्त (ब्यूरो) : पिछले माह ख़तम हुए Laughter Chef Season 2 Winner रह चुके अलवीश यादव के घर बाईट दिनों पहले गुरुग्राम स्थित एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरियाणा पुलिस ने मुख्य आरोपी इशांत उर्फ गांधी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तड़कसार सुबह 4 बजे हुई मुठभेड़

फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि इशांत पर्वतीय कॉलोनी इलाके में छिपा हुआ है। DCP मुकेश मल्होत्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने सुबह 4 बजे दबिश दी। इस दौरान आरोपी ने बचने के लिए पुलिस पर करीब 6 राउंड फायरिंग कर दी । जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।

17 अगस्त को आरोपी ने एल्विश यादव के घर पर बरसाई थीं गोलियां

17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे तीन बदमाश गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित Elvish Yadav के घर पहुंचे थे। इनमें से दो ने घर पर 24 राउंड फायर किये थे। गोलियां दरवाजों खिड़कियों और छत तक पर लगी थीं। वारदात के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए।घटना की जानकारी एल्विश के पिता ने पुलिस को दी , जिसके बाद मौके से सबूत जुटाए गए और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू हुई।

हिमांशु भाई गैंग ने ली थी इस घटना की जिम्मेदारी

इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग (हिमांशु भाई गैंग) ने ली थी। गुरुग्राम पुलिस अब फरीदाबाद पुलिस से संपर्क कर आगे की जांच कर रही है। जल्द ही गुरुग्राम पुलिस की एक टीम अस्पताल में भर्ती आरोपी से पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *