राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा,16 दिन घूमेंगे, पढ़े

Featured NATIONAL POLITICS ZEE PUNJAB TV

राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा,16 दिन घूमेंगे, पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 16 अगस्त (ब्यूरो) : कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17 अगस्त 2025 से बिहार में वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र इंडिया गठबंधन के लिए अहम मानी जा रही है। यह 16 दिनों तक चलेगी और बिहार के 24 जिलों में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ होगा।

इस यात्रा के ज़रिए राहुल गांधी जनता से सीधे संवाद करेंगे और संविधान, लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा को लेकर संदेश देंगे। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों के लिए एक जन आंदोलन है।

कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु के अनुसार, यह यात्रा मतदाता सूची में हो रहे कथित संशोधन, “वोट चोरी”, और लोकतंत्र को कमजोर करने वाले प्रयासों के खिलाफ एक सशक्त विरोध है। राहुल गांधी बिहार के युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित तबकों से संवाद कर उन्हें यह समझाने की कोशिश करेंगे कि अगर संविधान को बचाना है, तो सबसे पहले वोट को बचाना होगा।

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यात्रा में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। यह यात्रा कांग्रेस को बिहार में पुनः राजनीतिक रूप से सक्रिय करने की रणनीति का हिस्सा भी मानी जा रही है।

 

📍 यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम:

तिथि जिले
17 अगस्त रोहतास
18 अगस्त औरंगाबाद, गया
19 अगस्त नवादा, नालंदा, शेखपुरा
21 अगस्त लखीसराय, मुंगेर
22 अगस्त भागलपुर
23 अगस्त कटिहार
24 अगस्त पूर्णिया, अररिया
26 अगस्त सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
29 अगस्त पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
30 अगस्त सारण, आरा
1 सितंबर पटना (गांधी मैदान में रैली)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *