जालंधर : 10 दिनों से 20 साल का युवक था लापता, जब मिला तो देख सबके उड़े होश, देखें वीडियो

CRIME Featured Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर : 10 दिनों से 20 साल का युवक था लापता, जब मिला तो देख सबके उड़े होश, देखें वीडियो

जालंधर 8 अगस्त (आर. महेंद्रू) : वीरवार को जालंधर के रेलवे कॉलोनी में उसे समय लोगों के होश उड़ गए। जब वहां कुछ मजदूर भांग रगड़ने के लिए हुए तो उन्होंने शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना परिवार को दी। उन्होंने देखा कि एक करीब 20 वर्षीय युवक की क्षत विक्षत लाश पड़ी थी। जिसके बाद परिवार और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 20 साल के बादल सोनी निवासी करोल बाग के रूप में हुई है। वीरवार की शाम को जब रेलवे कॉलोनी में उसका शब्द देखा गया तो केवल हड्डियां ही शेष रह गई थी। बादल की पहचान उसके परिवार ने कड़े शर्ट और बूट से की है।

बादल सोनी की फाइल फोटो

एकता नगर के रहने वाले मनोज सोनी जोकि बादल के चाचा और भाई राहुल ने बताया कि बादल 29 जुलाई को रोज की तरह घर से काम के लिए निकला था। वह फगवाड़ा गेट स्थित एक शॉप में काम करता है। उसे दिन देर शाम तक वह घर नहीं आया और उसका फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों ने थाना रामा मंडी में लापता होने की सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे दिन बादल अपने दो दोस्तों के साथ गया था। वह दोनों नशा करते हैं। बादल के चाचा ने आरोप लगाया है कि इसको नशा देकर मारा गया है।

वहीं थाना नई बारादरी के प्रभारी रविंदर कुमार ने कहा कि मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *