जालंधर : MVI (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) पर विजिलेंस का औचक निरीक्षण

जालंधर के MVI (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) के ऑफिस में आज विजिलेंस ने औचक छापेमारी की। जिससे पूरे ऑफिस और आरटीए में हफड़ा तफडी मच गई।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें👇

https://facebook.com/185984627175372

जिस दौरान वहां पर आए काम करवाने आए लोगो को भी विजिलेंस ने वापिस भेज दिया। करीब 12 बजे टीम ने ऑफिस में दाखिल हो गए थे।विजिलेंस की छापेमारी के बाद rta ऑफिस से सारे एजेंट भाग गए।
मौके पर एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों भी वहां पहुंचे।उन्होंने ने भी अंदर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की।करीब आधा घंटा एसएसपी ने भी खुद पूछताछ की। जिसके बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि यह रेड नही बल्कि चैकिंग है। अभी हमारी टीम चेकिंग कर रही है। लेकिन इसके बारे में अभी कुछ बताया नही जा सकता। पूरी जांच होने के बाद ही बताया जा सकता है।

करीब चार घंटे चली इस जांच के बाद 2 लोगो को विजिलेंस टीम ने राउंडअप किया है। और वहां पर पड़ा सारा रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *