श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की सभी देश व शहर वासियों को आम आदमी पार्टी की और से हार्दिक बधाई : मनदीप खेड़ा, मनोज मिश्रा

0

जालंधर 8 सितंबर (बृजेश शर्मा) : देश का प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला जो आज रात से शुरू हो रहा है।

वीडियो देखने के बाद चेनल को सब्सक्राइब करें

जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के वार्ड नं 63 से युवा नेता मनदीप खेडा मनी व वार्ड नं 4 से युवा नेता मनोज कुमार मिश्रा ने सभी देश व शहर वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम जालंधर शहर के निवासी है।क्योंकि श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मंदिर जालंधर में स्थित है। इस मेले में पूरे देश से भक्त आते है।

https://facebook.com/179862994544560

और बाबा जी का आशीर्वाद पाते है। आम आदमी पार्टी व हमारी और से सभी को हार्दिक बधाई।बाबा जी सबकी मनोकामनाओं को पूरा करे और हम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here