जालंधर 27 अगस्त (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर लंबा पिंड शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया और संगत की तरफ से भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान किया गया।
https://www.facebook.com/share/v/kgDXH6UFghMrmyJt/?mibextid=oFDknk
इस मौके पर प्रधान विजय प्रभाकर, डॉ पवन वशिष्ठ, संतोष नंदा, सुरेंद्र शर्मा ,अशोक बहल ,राकेश कालिया ,रूमी वासन, टिंकू वासन, पंडित अनुरोध तिवारी समेत भारी संख्या में इलाका निवासीयों
ने मंदिर में हाजरी लगाकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया।
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-1.56.54-PM.jpeg)