जालन्धर 26 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल ने नशा तस्करो पर करवाई करते हुए दो नशा तस्करो को 10.5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करो से 4 लाख रुपए की ड्रग मनी व एक कार भी बरामद हुई है।
https://www.facebook.com/share/v/65xCc79xbNudUCG6/?mibextid=oFDknk
जानकारी देते हुए ए डी सी पी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि नशा तस्कर भारी मात्रा में नशा लेकर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दकोहा फाटक के नजदीक स्पेशल नाकाबंदी कर एक कार को रोका। जब उस कार की तलाशी ली गई। तो उसकी कार से 3.5 किलो अफीम मिली जिसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।
गिरफ्तार किए गए कैप्टन सिंह से पूछताछ के दौरान एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया। जिसको पुलिस ने मान सिंह नाम के व्यक्ति को 7 किलो अफीम व 4 लाख की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक होंडई कंपनी की i 20 कार भी बरामद की गई।