“आपकी सरकार आपके द्वार” योजना की हुई शुरुआत

जालन्धर 6 फरवरी (ब्यूरो) : मंगलवार को पंजाब सरकार की और से आपकी सरकार,आपके द्वार का आगाज आज मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किया गया। इसके संबंध में आज मंगलवार को जालंधर के गुरु अमरदास नगर में वार्ड नंबर एक और दो से संबंधित यह कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें आम आदमी पार्टी नॉर्थ हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने शिरकत की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मौजूद रहे।

 

जानकारी देते हुए दिनेश ढल्ल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से यह जो “आपकी सरकार आपके द्वार” मुहिम का शुभारंभ किया गया है। वह लोगों के लिए बहुत ही सुविधाजनक है। इसकी शुरुआत आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने डेराबस्सी से की है। इस कैंप में दौरान किसी भी व्यक्ति या किसी भी वार्ड के लोगों को कोई भी समस्या जैसे पेंशन न मिलाना, सड़के ना बनी हो, स्ट्रीट लाइट जैसी कई समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे मिलेगा।

इस कैंप में हर विभाग से संबंधित अधिकारी यहां पर मौजूद रहेंगे, चाहे वह नगर निगम से जुड़ा हुआ कोई काम हो या एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित कोई समस्या हो, उसका समाधान यहां मौजूद अधिकारी करेंगे।

यह जो कैंप है शहरों में ही नहीं बल्कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे।


कहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के युवा नेता कुणाल ने बताया कि यह कैंप लोगों की समस्याओं का समाधान विशेष तौर पर यहीं पर करेंगे। जिस काम में अगर दो से चार दिन लगे हो उसको छोड़ बाकी सभी समस्याओं का समाधान यहीं पर ही किया जाएगा।

 

कई बार लोग अपनी समस्याओं को लेकर किसी भी विभाग के अधिकारी के पास नहीं पहुंच पाए इसके संबंध में यह मुहिम शुरू की गई है।

 

ताकि लोगो को कहीं भी जाकर इसके संबंध में धक्के न खाने पड़े। क्योंकि लोगों को एक काम करवाने के लिए कई कई बार एक ही जगह जाना पड़ता था। लेकिन पंजाब सरकार की इस शुरुआत से कई लोगो को इसका फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *