जालंधर : भारी बारिश के दौरान भी नशा तस्कर के घर चला पीला पंजा,देखें वीडियो
जालंधर 24 अगस्त (ब्यूरो) : पंजाब सरकार की और से १ मार्च से शुरू की गई मुहीम युद्ध नशे विरुद्ध के चलते आज जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस के साथ मिलकर रविवार को गोपाल नगर इलाके में दो भाइयों की नशा तस्करी से जुड़े एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी देते हुए डीसीपी मंडपरीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोपाल नगर, एनएन 1472 निवासी प्रलाद कुमार और सोमनाथ उर्फ मन्ना पुत्र प्रेम कुमार की गोपाल नगर इलाके में अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया। प्रलाद कुमार और सोमनाथ उर्फ मन्ना पर कुल 10 मामले दर्ज है। जिसमे से 6 मामले प्रहलाद कुमार और 4 मामले सोमनाथ पर दर्ज है।

यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक कड़ा संदेश है। उनकी अवैध संपत्तियों को नष्ट करके हम न केवल कानून का पालन करा रहे हैं, बल्कि अपने इलाके को भी नशे की गिरफ्त से मुक्त करा रहे हैं।


