जालन्धर 28 अगस्त (ब्यूरो) : जालन्धर अमृतसर हाइवे पर स्थित पठानकोट फ्लाईओवर पर रविवार रात को करीब 10:30 बजे अपने रिश्तेदार को विदेश जाने के लिए अपने परिवार सहित अमृतसर एयरपोर्ट पर जा रहे थे कि जब वह पठानकोट चौक स्थित फ्लाईओवर पर चढ़ने लगे तो ओवरटेक करते हुए रफ्तार हौंडा सिटी कार वरना कार के साथ टकरा कर पलट गई । इस हादसे में दोनों कार सवार सभी सुरक्षित रहे लेकिन एक 7 वर्षीय बच्चे चोटे आई है। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए आरिफ ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार समीर को मलेरकोटला से परिवार सहित अमृतसर एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए जा रहा था। कि जब पठानकोट फ्लाईओवर पर चढ़ने लगा तो एक कार खड़ी थी जिसके साथ टकराने से कार पलट गई। सभी सुरक्षित है लेकिन एक 7 वर्षीय बच्चा जहन अली को चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं दूसरी कार सवार महेश ने बताया कि वह मेरठ से अमृतसर जा रहा था कि यह कार चालक पीछे से तेज रफ्तार आया और टक्कर मार दी।
*चोर ने उठाया हादसे दौरान लगी भीड़ का फायदा*
वहीं विदेश जाने वाले समीर ने बताया कि हादसे के दौरान कोई उसका मोबाइल फोन चुराकर ले गया। उस मोबाइल में मेरी विदेश जाने की टिकट थी।