Unimoni फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शाखा का ग्रुप के सीईओ ने किया उद्घाटन, देखें वीडियो

जालन्धर 1 फरवरी (ब्यूरो) : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) की Unimoni फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शाखा का वीरवार को विशाल मेगा मार्ट ने नजदीक स्थानांतरण किया गया। इससे पहले यूनिमनी की शाखा बीएमसी चौक के पास थी। इस मौके पर Unimoni इंडिया के सीईओ कृष्णन आर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जिन्होंने पहले दीप जलाया, इसके बाद रिबन काट कर ब्रांच शाखा का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सीईओ कृष्णन आर और जोनल हेड नार्थ इंडिया के विवेक नैय्यर ने बताया कि पूरे भारत में यूनिमनी की 300 से ज्यादा ब्रांच है। वहीं पंजाब में इसकी 24 ब्रांच है। यूनिमनी ने हमेशा आरबीआई की गाइडलाइन पर ही काम किया है।

 

यूनिमनी का मकसद सिर्फ पैसे का लेनदेन करना नहीं है, बल्कि अपने साथ जुड़े लोगों के विश्वास को कायम भी रखना है। उन्हें इस बात की खुशी है कि यूनिमनी हमेशा लोगों के विश्वास और उनकी जरूरत पर खरा उतरा है।

 

विकास नय्यर ने बताया कि यूनिमनी का काम विदेश में बैठे छात्रों की यूनिवर्सिटी में फीस भरने में मदद करता है। इसके साथ ही एनआरआई लोगों को जब पैसों की जरूरत होती है तो वह इंडिया से जो पैसा आता है, उसे मनी एक्सचेंज कर विदेश में बैठे लोगों तक पहुंचती है।

 

इसके साथ ही ट्रैवल और टूर में टिकट बुक करने में मदद करता है। इसके साथ किसी ने भी विदेश में घूमने के लिए जाना हो या उसकी कोई प्लानिंग या किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए हो तो यूनिमनी इसमें पूर्ण रूप से सहयोग देती है।

 

बता दें कि इस मौके पर यूनिमनी की पूरी टीम की ओर से भार्गव कैंप स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को स्कूल बैग और पीने के पानी का वॉटर प्यूरीफायर भी दिया गया। समरोह में पहुंचे मनोज वी मैथ्यू (सीएफआई), रथिश आर (सीपीओ), प्रकाश भास्कर, जॉन जार्ज, टाइटस के, को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *