जालन्धर : नाजायज माइनिंग को लेकर गांववासियों ने कांग्रेस लीडरशिप के साथ DC को सौंपा मांगपत्र

जालन्धर 1 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब के जालंधर कैंट के गांव वासी और तमाम कांग्रेस लीडरशिप एकत्रित होकर आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के पास मांग पत्र देने पहुंचे हैं। डिप्टी कमिश्नर को बताया कि जालंधर कैंट हलके के कई गांव में शिरोमणि अकाली दल के नेता द्वारा नाजायज मीनिंग कर खेतों की मिट्टी उठा 25 से 30 फुट की नाजायज मीनिंग की जा रही है। जिस कारण वहां से बहती काली बई का पानी गांव में आने का खतरा मंडरा रहा है और सिविल प्रशासन और पुलिस विभाग अकाली दल के नेता पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

 

तमाम कांग्रेस लीडरशिप और गांव वासियों ने अल्टीमेटम देते हुए डिप्टी कमिश्नर को कहा कि अगर नाजायज मीनिंग नहीं रूकवाई गई तो आने वाले 15 दिनों में वह धरना प्रदर्शन करेंगे।

डिप्टी कमिश्नर विशेष संगल ने कहा कि मांग पत्र ले लिया गया है और इस बाबत 7 से 10 दिन में रिपोर्ट लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

जालंधर कैंट हलके के 10 गांवो के लोग आज तमाम कांग्रेस लीडरशिप के साथ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को मिले और उन्होंने नाजायज मीनिंग को लेकर गांव में बढ़ रहे खतरे के बारे में अवगत करवाया।

गांव वासियों ने कहा कि उनके गांव में नाजायज मीनिंग करवाई जा रही है और जब वह नाजायज़ माइनिंग करने वाले लोगों को खेतों से मिट्टी उठाने के लिए मना करते हैं तो वह धमकियां देते हैं और गुंडागर्दी करते हैं।

गांव वासियों ने बताया अकाली दल का नेता नाजायज मीनिंग करवा रहा है। दूसरी और जालंधर कैंट हलके से विधायक परगट सिंह, कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया,विधायक बावा हेनरी,जिला प्रधान राजिंदर बेरी और तमाम लीडरशिप ने डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देते गांव वासियों की परेशानियां बताई और कहा कि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई कर नाजायज मीनिंग को रोका जाए।

परगट सिंह ने कहा कि इस बाबत वह पहले भी डिप्टी कमिश्नर और तमाम पुलिस अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए वह मांग पत्र देने आए हैं कि जल्द कार्रवाई कर नाजायज मीनिंग को रोका जाए नहीं तो वह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। परगट सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का नेता आम आदमी पार्टी की सरकार के नेताओं के साथ मिलकर नाजायज मीनिंग करवा रहा है।

जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष  ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्होंने मांग पत्र ले लिया है और सभी विभागों को रिपोर्ट करने के लिए बोल दिया है। उन्होंने बोला कि पहले भी नाजायज माइनिंग करने वालों पर मामले दर्ज किए गए थे जिनकी रिपोर्ट मीडिया को भी दी गई थी और अब इसकी पूरी जांच करके जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *