जालंधर : घर के बाहर वाहन लगाना भी हुआ मुश्किल,कुछ सेकेंडों में ही चोरों ने कर दिए कांड, देखें CCTV

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर : घर के बाहर वाहन लगाना भी हुआ मुश्किल,कुछ सेकेंडों में ही चोरों ने कर दिए कांड, देखें CCTV

 

जालंधर 16 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर महानगर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला शक्ति नगर इलाके से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी एक्टिवा को चोर महज 20 सेकेंड में चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि बाइक पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचते हैं। इनमें से एक युवक घर के बाहर खड़ी सफेद रंग की एक्टिवा पर बैठता है और आसपास नजर दौड़ाने के बाद कुछ ही पलों में उसे स्टार्ट कर लेता है। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो जाते हैं।

घटना के बाद इलाके के लोगों में डर और दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिन के समय इस तरह की वारदातें होना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एक्टिवा मलिक तुषार ने बताया कि वह सुबह करीब 8:30 बजे अपने घर के बाहर एक्टिवा खड़ी करके अंदर गया था। इसके बाद जब दोबारा दिखा तो बाहर एक्टिव नहीं थी। फिर सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो उसमें देखा गया कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आते हैं। जिसमें से एक युवक एक्टिवा पर बैठकर चाबी लगाकर वहां से एक्टिवा लेकर फरार हो गए। इस संबंध में तुषार ने बताया कि उसने चोरी हुई एक्टिवा की जानकारी और शिकायत पुलिस में दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *