इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस,लोहारां ने श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत,पढ़े

EDUCATION JALANDHAR Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस,लोहारां ने श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत,पढ़े

जालंधर 11 जुलाई (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां द्वारा नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत को शुभ और सफल बनाने के लिए श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ श्रद्धा एवं भक्ति भाव से आयोजित किया गया। “नए आरंभ का स्वागत आस्था के बीज बोना, एकता की जड़ों को मजबूत करना” की भावना के साथ संस्था ने आध्यात्मिक वातावरण में सत्र की शुरुआत की।

पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विधिपूर्वक परिसर में लाया गया। पाठ के पश्चात शबद-कीर्तन की मधुर प्रस्तुति और प्रसाद वितरण ने सभी को शांति और आपसी भाईचारे की भावना से भर दिया।

यह आयोजन संस्था की इस सोच को दर्शाता है कि आध्यात्मिक मूल्यों और शैक्षणिक उत्कृष्टता का समन्वय छात्रों व स्टाफ के लिए एक शुभ यात्रा सुनिश्चित करता है।

इस आध्यात्मिक अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (स्कूल्स) शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉलेजेज़) आराधना बौरी, डायरेक्टर (ऑपरेशन्स)

राहुल जैन, डायरेक्टर (अकाडमिक्स) डॉ. गगनदीप कौर धनजू सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों, विभागाध्यक्षों, फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी पावन बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *