Punjab Flood Alert पंजाब के इस स्कूल में देखते ही देखते भरा पानी,फंसे 400 बच्चे और शिक्षक,अभिभावकों में रोष, देखें वीडियो

Featured PUNJAB ZEE PUNJAB TV

Punjab Flood Alert पंजाब के इस स्कूल में देखते ही देखते भरा पानी,फंसे 400 बच्चे और शिक्षक,अभिभावकों में रोष, देखें वीडियो

न्यूज़ नेटवर्क 27 अगस्त (ब्यूरो) : पंजाब में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में हालत से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में मंगलवार को छुट्टियां घोषित कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अंतर्गत आने वाले सरहदी गांव दबूरी स्थित नवोदय विद्यालय में लगभग 400 छात्र-छात्राएं और स्टाफ स्कूल में फंसे होने की खबर सामने आई है। छुट्टियां घोषित होने के बावजूद स्कूल खुला रहने से बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।

 

इस संबंध में जब स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार से फोन पर बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि स्कूल की निचली इमारत में पानी घुस चुका है, जिसके चलते बच्चों और स्टाफ को हॉस्टल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पहुंचा दिया गया है। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।

दूसरी ओर कुछ बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि पानी का स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण बच्चों को स्कूल के अंदर ही रुकना पड़ा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्रों की जान जोखिम में पड़ी है। साथ ही प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

जब स्कूल प्रबंधन से सवाल किया कि छुट्टियां घोषित होने के बावजूद बच्चों को क्यों बुलाया गया, तो प्रबंधन ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज से ही छुट्टियां घोषित की हैं, जबकि पानी कल रात से स्कूल में घुसना शुरू हो गया था। प्रबंधन ने यह भी कहा कि बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *