जालन्धर 18 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्रेफिक नियमों का उलंघन करने वालों पर एक बार फिर से शिकंजा कस दिया है। जिसमे अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमे पुलिस द्वारा बुधवार को 16 जगहों पर नाकाबंदी कर 34 ई चालान काटे गए।
ई चलानिंग प्रक्रिया के तहत ऑन द स्पॉट भुगतान के साथ तत्काल दंड प्रक्रिया भी अमल में लाई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईपीएस आदित्य ने बताया कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर आज से ई-चालान की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत आज गाड़ियों की चेकिंग के दौरान उनके ई-चालान काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस और थाना प्रभारियों के साथ मिलकर नाकेबंदी की गई थी। उन्होंने बताया कि जितने भी शहर में थाने हैं सब में ई-चालान प्रक्रिया को लेकर एक स्पेशल टीम तैनात की गई है। इसी के तहत शहर में गाड़ियों के ई-चालान काटे गए हैं।