Indigo Flight Makes Emergency Landing After Bomb Threat
न्यूज़ नेटवर्क 2 दिसंबर (ब्यूरो) : कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी मिलने के बाद उसे तुरंत मुंबई की ओर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि विमान में एक ह्यूमन बम सवार है।
कुवैत से हैदराबाद के लिए टेकऑफ हुई इंडिगो की फ्लाइट 6E-1234 की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इमरजेंसी लैंडिंग की वजह फ्लाइट को लेका मिली एक धमकी है, जिसके बाद सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्लेन को बीच रास्ते से डाइवर्ट कर मुंबई एयरपोर्ट पर फैसला लिया. फिलहाल, इंडिगो के प्लेन की जांच चल रही है और पैसेंजर्स को डिबोर्ड कराकर टर्मिनल में भेज दिया गया है
मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर पूरी तरह चेक किया गया। फिलहाल विमान से बम बरामद होने की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। मौके पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
लिहाजा, फ्लाइट को डाइवर्ट कर बीच रास्ते मुंबई एयरपोर्ट पर ही उतारने का फैसला किया गया. चूंकि, मामला कई जिंदगियों से जुड़ा था, लिहाजा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेयर कर आनन फानन तैयारियां पूरी की गई. एहतियातन, सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी), बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस), फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस सहित अन्य एजेंसियों की टीम को रनवे की तरफ रवाना कर दिया गया।
हाल ही में देशभर के कई एयरपोर्ट दिल्ली, गोवा, चेन्नई समेत लगातार बम धमकी ईमेल्स मिले हैं, जिसके कारण सुरक्षा स्तर पहले से ही हाई अलर्ट पर है। इससे पहले टोरंटो से दिल्ली आती फ्लाइट और मुंबई से वाराणसी जाती फ्लाइट को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। फिलहाल इंडिगो की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


