जालन्धर : फ्रूट कारोबारी के घर परिवार को बंधक बना गन प्वाइंट पर की लाखों की लूट,इलाके में दहशत, पढ़े

0

जालन्धर 5 फरवरी (ब्यूरो) : सोमवार को दिन चढ़ते ही महानगर में लाखों रुपए की लूट हो गई। जालंधर के मकसूदा मंडी के साथ स्टे शीतल नगर में आज तड़कसर करीब 6:00 बजे फ्रूट विक्रेता के परिवार को लुटेरों द्वारा बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट कर फरार हो गए। लुटेरे घर से करीब 30 लख रुपए की लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत जांच में जुट गए।

जानकारी देते हुए पुष्पा ने बताया कि रोजाना की तरह उनके पति आज जब करीब 6 बजे काम पर निकले, तभी घर में कुछ लुटेरे दाखिल हुए। जिन्होंने गन निकालकर सभी परिवार को गन पॉइंट पर रख लिया। इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए यह कहा कि घर में जितना भी कैश और गहने पड़े हुए हैं वह निकाल दो, नहीं तो तुम्हें गोली मार देंगे। इतना ही नहीं लुटेरों ने यह भी कहा कि अगर तुमने हमारी बात ना मानी तो तुम्हारे पति को भी मरवा दिया जाएगा।

 


इसके बाद पुष्पा ने अपने घर में पड़े कैश और गहने उनके हवाले कर दिए। पुष्पा ने बताया कि घर से करीब 12 लाख रुपए की नगदी और 15 लाख के करीब सोने के गहने ले गए हैं।


लुटेरों के वहां से जाते ही पुष्पा ने तुरंत अपने पति रंजन को फोन किया। इसके बाद उसके पति ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

लूट की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस, सीआईए स्टाफ, फॉरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड टीम और अन्य पुलिस अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here