कपूरथला 19 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर कपूरथला मार्ग पर स्थित साइंस सिटी से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां साइंस सिटी के अंदर पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि उस पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। बताया जा रहा है कि कार को जैसे ही स्टार्ट किया गया। तो उस मे आग लग गई। लेकिन उसकी वक्त परिवार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बाहर आ गया। जिसके बाद आग इतनी फैल गई कि उसके पास जाना भी मुश्किल हो रहा था।
वहां मौजूद लोगों और सिक्योरिटी ने तुरंत फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाना शुरू किया जिसके बाद कड़ी मशक्कत करने के दौरान उस आग पर काबू पाया गया।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि जालंधर कपूरथला रोड स्थित बनी साइंस सिटी में रोजाना ही कई लोग वहां उसे देखने आते हैं लेकिन लोगों की सुविधा के लिए अंदर ना ही कोई फायर ब्रिगेड और ना ही कोई ज्यादा अग्नि बुझाने के लिए कोई यंत्र मौजूद है।
जगह जगह फायर पर काबू पाने के लिए फायर पाइप रखने वाले बॉक्स लगे हुए हैं।लेकिन किसी में भी कोई आग बुझाने वाली पाइप ही नहीं है। और ना ही इतना पानी का इस्तेमाल करने वाले कोई अन्य यंत्र है।