25 अगस्त से ट्रांसपोर्टर्स करने जा रहे है अनिश्चितकालीन हड़ताल,करेंगे चक्का जाम, पढ़े

Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

25 अगस्त से ट्रांसपोर्टर्स की होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल,करेंगे चक्का जाम, पढ़े

न्यूज़ नेटवर्क 22 अगस्त (ब्यूरो) : परिवहन सेवाएं 25 अगस्त से ठप हो सकती हैं। बिहार Motor Transport Federation ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो Tranporters अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

24 को होगी सरकार से अंतिम बैठक

जानकारी देते हुए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 24 अगस्त को सरकार और Transport Department के अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता प्रस्तावित है। अगर उस बैठक में ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं का समाधान कर दिया तो हड़ताल टल जाएगी। नहीं तो 25 अगस्त से पूरे बिहार में ट्रांसपोर्टर चक्का जाम करेंगे।

क्या कहना है ट्रांसपोर्टरों का

मुजफ्फरपुर में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि अब तक सरकार ने केवल आश्वासन दिया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को उन्होंने पुलिस महानिदेशक, एडीजी (यातायात) और परिवहन आयुक्त को भी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन नतीजा शून्य रहा।

क्या है ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की मांगे

1. वाहन चालकों को पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने पर रोक लगे।
2. बिना वजह वाहनों की तस्वीर खींचकर चालान काटने और मोबाइल पर मैसेज भेजने की व्यवस्था समाप्त की जाए।
3. आरटीए में परमिट नवीनीकरण में 6 महीने तक की देरी और फाइन की प्रक्रिया खत्म की जाए।
4. परमिट प्रत्यर्पण (सरेन्डर) में 6 माह से 1 साल तक की देरी रोकी जाए।
5. परमिट स्वीकृति के बाद निर्गमन में 2 से 4 माह का समय लेने की प्रक्रिया खत्म कर 1 सप्ताह में भेजा जाए।
6. जिन गाड़ियों का परिचालन नहीं हो रहा, उन पर आए फर्जी चालान रद्द किए जाएं।
7. निजी वाहन स्वामियों को भी स्कूल बस परमिट निर्गत करने की व्यवस्था की जाए।
8. यूपी, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ मार्गों पर निजी बसों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
9. व्यावसायिक वाहनों पर चालान के मामले में अदालत में अपील का विकल्प दोबारा उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *