घर की छत पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग : भारतीय सेना ने रेस्क्यू कर 22 CRPF जवानों सहित इतने लोगों को बचाया
न्यूज़ नेटवर्क 27 अगस्त (ब्यूरो) : पंजाब में लगातार भरी बारिश के कारण बाद की स्थिति बन गई है। हालाँकि कई जगह पर ऐसे हालत बन गए है की लोगों को गाओं खाली कर ऊँचे स्थानों में जाने के लिए भी कह दिया गया है। वहीँ पठानकोट ज़िले में लगातार बारिश के चलते हालात बेहद खतरनाक बना दिए हैं। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है और कई इलाकों के नदियों जैसे हालत बन गए हैं। इस बीच माधोपुर हेडवर्क्स के पास भारतीय सेना ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक इमारत पर फंसे 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों को बचाया गया है।
भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर ने घर की छत पर लैंडिंग कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जैसे ही सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया, उसके कुछ ही मिनटों बाद पूरी इमारत ढह गई। अगर रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
लगातार बढ़ते नदी-नालों के पानी ने स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। कई जगहों पर सड़कें टूट चुकी हैं और खेत नदी का रूप ले चुके हैं। लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी ने इस संकट की घड़ी में कई जिंदगियां बचा लीं।


