जालंधर 17 मार्च (ब्यूरो) : रविवार की रात को जालंधर के धन्नो वाली में एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पंजाब के जीरा से टैक्सी बुक कर दो लोग जालंधर के लिए आए। जहां जब वह धन्नोवाली पहुंचे तो उन्होंने गन दिखाकर चालक से उसकी कार लेकर फरार हो गए। जिसके बाद टैक्सी चालक ने इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए टैक्सी चालक सुखविंदर भट्टी ने बताया कि वह आज जीरा से दो लोगों ने जालंधर के लिए टैक्सी बुक की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें जालंधर पीएपी चौक के पास जाना है। वहां से एक बुजुर्ग और एक बच्चे को साथ लेकर वापस आना है। जब वह जीजा से निकले तो रास्ते में उन्होंने दो से तीन बार गाड़ी को रुकवाया।
इसके बाद जब वह जालंधर पहुंचे तो उन्होंने कहा पाप से 2 किलोमीटर आगे जाना है। जब आगे आकर गांव धन्नोवाली में पहुंचे तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने उसे गन दिखाई, इसके बाद उसकी कर लेकर दोनों युवक फरार हो गए।
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
