जालंधर : तेज रफ्तार Mercedez बाइक सवारों को घसीटती ले गई, एयर बैग भी खुले,बाइक को लगी आग,दो की मौत

जालंधर 23 जनवरी (ब्यूरो) : सोमवार बीती रात जालंधर लुधियाना नेशनल हाईवे पर स्थित गोराया के नजदीक अटा नहर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के एयर बैग तक भी खुल गए। इतना ही नही कार इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवकों के शरीर के हिस्से भी अलग अलग हो गए।

 

सोमवार की रात को गोराया के पास उसे वक्त एक हादसा हुआ जब एक बाइक सवार दो व्यक्ति अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार मर्सिडीज़ कार चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद भी कर चालक उनको घसीटा हुआ आगे तक ले गया। जिस दौरान मोटरसाइकिल सवार दोनों चालकों के भी बुरी तरह से अलग हो गए। टक्कर लगने के बाद जब बाइक को घसीट ले गया चालक तो बाइक में भी आग लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही गोरिया थाना के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर चालक को अपनी हिरासत में लेते हुए कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह और ड्यूटी इंचार्ज हरभजन सिंह गिल ने बताया कि जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *