श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी (रजि:) की बैठक का आयोजन,पढ़े

Featured JALANDHAR Religious ZEE PUNJAB TV

श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी (रजि:) की बैठक का आयोजन,पढ़े

जालंधर 14 सितंबर (ब्यूरो) : श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी (रजि.) की दूसरी बैठक आजीवन प्रधान तरसेम कपूर की अध्यक्षता में प्राचीन मंदिर लाहोरियां, मीठा बाजार में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भक्तिभावपूर्ण वातावरण में श्री हनुमान चालीसा के पाठ तथा प्रभु श्रीराम के भजनों के गुणगान से किया गया। इस अवसर पर आजीवन प्रधान तरसेम कपूर तथा सभी सदस्यों ने पंजाब में आई विकट बाढ़ आपदा से शीघ्र उबरने के लिए भगवान से प्रार्थना की और श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा हर संभव मदद का संकल्प लिया । इसके पश्चात् इस वर्ष आयोजित होने वाले 36वें दशहरा महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह दशहरा पर्व इस बार भी साईं दास स्कूल के मैदान नजदीक पटेल चौक में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सभी सदस्यों ने पर्व को और अधिक भव्य एवं विशाल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए ।

शोभायात्रा इंचार्ज नत्थू राम, जोगिन्दर पाल पिंकी, मनीष जैन और सुभाष नैय्यर ने शोभायात्रा को और भव्य बनाने का संकल्प लिया तथा लगभग 200 स्वरूप और झांकियां शामिल करने का प्रस्ताव दिया। जो नगरवासियों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होंगी। ग्राउंड इंचार्ज राजीव वालिया, राज कुमार शर्मा, विजय शाही और विनोद गुप्ता को मैदान की सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आजीवन प्रधान तरसेम कपूर ने बताया कि मैदान में आतिशबाजी और राम-रावण युद्ध विशेष आकर्षण रहेंगे। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व केवल उत्सव नहीं बल्कि अच्छाई पर बुराई की विजय का प्रतीक है, जो समाज में धर्म, संस्कृति और भाईचारे को मजबूत करता है। बैठक में महासचिव गोपाल गुप्ता (पेठे वाले), कोषाध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा, विपन शर्मा, परवीन हांडा, अजय खन्ना (नीटू) , अरुण हांडा , विनोद अग्रवाल , अमित गर्ग , चन्दर मोहन ढींगरा , राज कुमार शर्मा , राम नारायण , विकास ढल्ल , नन्द लाल पहलवान , विजय कुमार , अजय कुमार , सोनू कुमार , मनीष जैन , सुभाष नैय्यर , रितेश सहगल , विक्की पहलवान , गुरमीत निक्का , अमन कुमार तथा अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *