जालंधर : घर में लगी आग और धुएं में फंसी बुजुर्ग महिला ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल में तोड़ा दम
जालंधर 29 जनवरी (ब्यूरो) : रामामंडी स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की ऊपरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की इस दर्दनाक घटना में सेवानिवृत्त मेजर की 77 वर्षीय पत्नी परमजीत कौर की जान चली गई। आग और धुएं से घिरी बुजुर्ग महिला ने जान बचाने की कोशिश में छत से नीचे छलांग लगा दी, लेकिन यह कदम उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।
जानकारी के अनुसार परमजीत कौर अपने पति लक्खा सिंह खैहरा, जो कि रिटायर्ड मेजर हैं, के साथ प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने मकान की ऊपरी मंजिल पर रहती थीं। मकान का निचला हिस्सा उन्होंने किराये पर दिया हुआ था। बुधवार सुबह करीब 11 बजकर 6 मिनट पर सर्दी से बचाव के लिए परमजीत कौर ने अपने कमरे में रूम हीटर चलाया और आराम करने लगीं। इसी दौरान कमरे में लगे बिजली के बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारियां निकलते ही आग ने कमरे में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगने के बाद कमरे में तेजी से धुआं भरने लगा। धुएं के कारण परमजीत कौर की नींद खुली और जब उन्होंने चारों ओर आग की लपटें देखीं तो वे घबरा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर नीचे रहने वाले किरायेदार और आसपास के पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंच गए। लोग सीढ़ियों के रास्ते ऊपर जाकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर ही रहे थे कि इसी बीच आग से बचने के डर में परमजीत कौर छत की ओर दौड़ पड़ीं।
घबराहट और धुएं के कारण रास्ता साफ नजर न आने से उन्होंने छत से नीचे छलांग लगा दी। नीचे कंक्रीट के फर्श पर गिरने से उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पड़ोसियों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई। डॉक्टरों ने इलाज की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के समय परमजीत कौर के पति लक्खा सिंह खैहरा घर पर मौजूद नहीं थे। वे बैंक में अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही वे घबराए हुए सीधे बैंक से जोहल अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे घर के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई और प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पड़ोसी और परिचित परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं। घटना ने एक बार फिर सर्दियों में रूम हीटर और बिजली के उपकरणों के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


