जालंधर : रिश्तेदार की मौत से वापिस लौट रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुई मौत, देखें वीडियो

जालंधर 8 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के शाहकोट के नज़दीकी पड़ते गांव मीएवाल मौलविया में आज एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, रौनकी राम पुत्र राम लाल, निवासी गांव डडविंडी (सुलतानपुर लोधी) के शाहीकोट में किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी। जिसको लेकर आज सुबह रौनकी राम अपने भाई रौशन लाल और बेटे साहिल के साथ शाहीकोट की ओर जा रहे थे। इस दौरान 11 बजे के करीब जब वह मीएवाल मौलविया पहुंचे, तो सड़क खराब होने के कारण सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 

इस घटना में मोटरसाइकिल चालक रौनकी राम का सिर ट्रॉली में जा लगा, जबकि उनका भाई और बेटा कच्चे रास्ते पर गिर गए। हादसे में रौनकी राम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल रौनकी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहीकोट भर्ती करवाया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल अधिकारी डॉक्टर राजवी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

हादसे की जानकारी मिलने पर मॉडल थाना शाहीकोट के एएसआई सुखविंदर सिंह और हेड कांस्टेबल बूटा सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया। एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *